“पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या पर आक्रोश, पत्रकारों ने कुंडा में मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन”
“पत्रकार के हत्यारोपियों के खिलाफ होनी चाहिए कठोर कार्रवाई -रुपेंद्र शुक्ला”
प्रतापगढ़। सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या को लेकर बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कुंडा तहसील इकाई की ओर से राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया की मौजूदगी में कुंडा अध्यक्ष पत्रकार रूपेंद्र शुक्ला की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्रकारों ने एसडीएम कुंडा को सौंपा।
ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सरकार से पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग की गई है। वहीं इस जघन्य हत्या कांड की उच्चस्तरीय जांच के लिए शासन से सीबीआई से जांच कराये जाने के लिए केन्द्र सरकार को संस्तुति भेजवाने पर जोर दिया गया है। महासंघ के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि लगातार पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लग सके।
एसडीएम कुंडा ने पत्रकारों के प्रतिनिधिमण्डल को ज्ञापन मुख्यमंत्री तक भेजवाये जाने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने के बाद भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मौजूद पदाधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान रविंद्र दुबे, गौरव मिश्रा, महामंत्री अरशद खान , रामभरोस मिश्रा, जफर सिद्दीकी, अब्दुल हाशिम, रविकांत तिवारी, बबलू सरोज, शरिक अली, शंकर लाल, अजय यादव, सुशील पटेल आदि मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या पर आक्रोश, पत्रकारों ने कुंडा में मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन”
