“पुलिस विभाग के सहयोग से रक्तदान संस्थान द्वारा रात्रि भ्रमण करके गरीवों को नियमित दिया रहा कंबल”
“रक्तदान संस्थान की सूचना पर बी नेगेटिव ग्रुप का रक्तदाता 25 किलोमीटर दूर से आकर किया रक्तदान”
“अपने मित्र के जन्मदिन पर अभिषेक सिंह ने किया रक्तदान”
“रक्तदान संस्थान के रक्तदाताओं को संस्थाध्यक्ष ने दिया प्रशस्ति पत्र एवं संस्थान का टी-शर्ट”
“जनपद के सभी रक्तदाता करें आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर में रक्तदान”
(राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट प्रतापगढ़)
आज रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय के निर्देशन में संस्थान की जन सेवा से प्रेरित होकर अपने करीबी मित्र के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अभिषेक प्रताप सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी भभुआर भुइदहा, रानीगंज, प्रतापगढ़ द्वारा एक यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर प्रतापगढ़ के रक्त कोष में जाकर किया गया।
साथ ही साथ बी नेगेटिव रक्त की कमी के चलते सूचना मिलने पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष द्वारा संस्थान के नियमित रक्तदान करने वाले रक्तदाता मोहम्मद कैफ उम्र 24 वर्ष निवासी साल्हीपुर कोहंडौर, प्रतापगढ़ को दूरभाष से सूचित करके रक्तदान करने हेतु बुलाकर आशा चैरिटेबल ब्लड सेंटर बलीपुर, प्रतापगढ़ में एक यूनिट बी नेगेटिव रक्त का दान करवाया गया। संस्था अध्यक्ष ने दोनों रक्तदाताओं को संस्थान का प्रशस्ति पत्र एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया। निर्मल पांडे ने कहा कि ऐसे रक्तदाताओं की वजह से संस्थान को प्रतिदिन किसी न किसी जरूरतमंद को जीवन दान देने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। रक्तदान संस्थान रक्त को जरूरतमंद मरीजों को रक्तदाता के अभाव में नि:शुल्क प्रदान करवाकर उनका जीवन बचाने का सौभाग्य प्राप्त कर रही है। जिसके लिए हम ऐसे रक्तदाताओं के सदैव आभारी हैं जो एक फोन कॉल पर रक्तदान करने के लिए शहर से लगभग 25-30 किलोमीटर या 50 किलोमीटर दूर से रक्तदान करने के लिए चले आते हैं। ऐसे रक्तदाताओं पर हमें गर्व है।
इसी क्रम में पूर्व की भांति रक्तदान संस्थान एवं उनकी टीम द्वारा प्रतापगढ़ पुलिस के सहयोग से कंबल वितरण का कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न कराया गया। आज के इस कंबल वितरण कार्यक्रम में चिलबिला सोनावा, मकूनपुर, कोहडौर, मदाफरपुर, किशुनगंज कोनी, मुसहर बस्ती, घंटाघर सदर, श्याम बिहारी गली, बेगम वार्ड विक्रम चौराहा, राजा पाल चौराहा, जिला चिकित्सालय महिला एवं पुरुष, प्रताप बहादुर पार्क, रेलवे स्टेशन रोडवेज बस अड्डा दहिला मऊ कंपनी गार्डन समेत कई स्थानों पर पूरी रात टहलकर कंबल वितरण का कार्य किया गया। जिसमें लगभग सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। कंबल वितरण की टीम में मुख्य रूप से रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, शुभम सिंह, कोतवाल अर्जुन सिंह,कांस्टेबल अंकित कुमार, कांस्टेबल संजय चौहान समेत कई लोगों का विशेष योगदान रहा।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
पुलिस विभाग के सहयोग से रक्तदान संस्थान द्वारा रात्रि भ्रमण करके गरीवों को नियमित दिया रहा कंबल”
