गोरखपुर-12 मार्च पशुचिकित्सा संघ द्वारा पशुचिकित्सालय -सदर पर आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि अपर निदेशक पशुपालन डा. धर्मन्द्र पाण्डेय ने कहा होली सनातन संस्कृति एवं सौहार्द का पावन पर्व है। अध्यक्ष-डा. संजय श्रीवास्तव व महामंत्री डॉ ०. वी.पी. सिंह ने कहा वसंतोत्सव होली उमंग एवं उल्लास का प्रतीक है।
कार्यक्रम में पूर्व अपर निदेशक डा. जी. सी. द्विवेदी , डा. राजेश त्रिपाठी,, डा. बी के. सिंह,, डा. एस. के. वर्मा, डॉ. नवीन कुमार वर्मा, डा. बी. के. सिंह, डा. सुधीर पटेल डा. मनीष गुप्ता, डा. सरोज चौधरी, डा. अतुल यादव, वेटनरी फार्मासिस्ट संघ महामंत्री- विनय कुमार सिंह, धमेन्द्र कुमार, अनिल सिंह श्रीनेत, सुभाष चन्द गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव, विनय सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, मु. फरहान खां, स्वतंत्र सिंह, भानुप्रताप हिंह, गुडू सिंह, अनुराग त्रिपाठी , अनुरुद्ध बाबू, शैलेश सिंह, सुरेन्द्र यादव, सोनू यादव, वरूण बैरागी आदि रहे।
डा. बी. के. सिंह कार्यक्रम सहसंयोजक |
गोसेवक वरूण वैरागी