बिलासपुर, छत्तीसगढ़। नूतन चौक स्थित माय छोटा स्कूल में होली उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जोनल एसपी दीपमाला कश्यप, डीएसपी मंजूलता, पायल लाठ, चंचल सलूजा, भूपेंद्र मिश्रा, पुष्पा पाण्डेय और रितु साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्कूल संचालिका मनीषा मिश्रा ने होलिका दहन का महत्व बताया गया। स्कूल के प्यारे बच्चों ने हनुमान चालीसा गणेश वंदना राधा कृष्ण गीत प्रस्तुत कर होली उत्सव मनाया। होलिका दहन का महत्व हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, यह परंपरा प्रह्लाद और होलिका की कथा से संबंधित है। होलिका दहन किया जाता है। भक्तजन अग्नि की परिक्रमा करते हैं और भगवान विष्णु से शांति और सुख का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
माय छोटा स्कूल में मनाया गया होली उत्सव
