निराला नगर लखनऊ रामकृष्ण मठ के पास तेज रफ्तार कार से स्कूटी से जा रही आर. बी.एल बैंक सहायक बैंक प्रबंधक क
कशिश सोनी( 25)की मौत हो गयी कशिश सोनी अपनी महिला मित्र के साथ अफिस के कुछ काम से निकली थी विवेकानंद पुल से उतर कर रामकृष्ण मठ की तरफ मुड़ते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार कर भागने की कोशिश की उसी जगह पर मौजूद विश्व हिन्दू परिषद लखनऊ दक्षिण अवध प्रान्त के पदाधिकारी मनमथ उपाध्याय जिला संस्कार प्रमुख राजेश अग्रवाल कार का पीछा कर के पकड़ा कार चला रही महिला भाषा बिदालय जैनब खान को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
निराला नगर लखनऊ रामकृष्ण मठ के पास तेज रफ्तार कार से स्कूटी से जा रही आर. बी.एल बैंक सहायक बैंक प्रबंधक क
