ब्यूरो रिपोर्ट
बांगरमऊ नगर मे आए दिन कई लोग रहे टप्पे बाजी का शिकार क्षेत्र के कछिय पुरवा निवासी मीरा पत्नी स्व रामनारायण शनिवार लगभग 11 बजे नगर की बैंक ऑफ़ इण्डिया मे पैसे निकालने आई थी बैंक बंद होने के कारण व अपने घर वापस जाने लगी तभी पहले से मौजूद वहां दो अज्ञात लोगो ने उन्हें रोक लिया और उनको कुछ कर दिया जिससे व अपना आपा खो बैठी दोनों ने उनको बातो मे उलझा कर कान मे पहने लगभग 30 हजार के कीमती बाले ले लिए और महिला को कुछ पादर्थ डाल दिया जिससे महिला ज़ब तक कुछ समझ पाती तब तक व लोग अपने को सरकारी अस्पताल मे गार्ड बता कर नौ दो 11 हो गए जब महिला ने समझा कि यह लोग उसके साथ टप्पे बाजी कर भाग रहे हैं तो महिला ने उनका पीछा किया पर वह लोग भाग निकले महिला रोती बिलखती थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और अपनी बीती सुनाई बांगरमऊ पुलिस जांच कर पता लगाने का आश्वासन दिया है बांगरमऊ नगर में आए दिन भीड़भाड़ वह त्यौहार को देखते हुए बांगरमऊ मार्केट व बैंक को नगर व बाहर से गिरह काट व टप्पे बाजो की भरमार आ गई है जिससे आए दिन कोई ना कोई जिससे आये दिन किसी न किसी को शिकार बना ते है बांगरमऊ नगर की बैंक, अस्पताल, मार्केट मे इस समय जायदा लोग टप्पे बाजी का शिकार हो रहे है जिसमे बांगरमऊ नगर शासन प्रसासन को सख्त रहने की जरूरत है जिससे की किसी के साथ कोई घटना न घट सके
Le comparateur Inventonslemondedapres analyse en profondeur les casinos en ligne pour vous garantir des
choix sans regret !