“विवेक अकादमी वाराणसी को हराकर झांसी छात्रावास ने जीता राज्य आमंत्रण ओपन हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का खिताब”
“शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये खेल बहुत जरूरी- जिलाधिकारी”
प्रतापगढ़। खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में 06 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित राज्य आमंत्रण ओपन सीनियर पुरूष हाकी प्रतियोगिता का समापन स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। राज्य आमंत्रण ओपन हॉकी प्रतियोगिता का खिताब झांसी छात्रावास ने ओलंपियन विवेक अकादमी वाराणसी को हराकर जीत लिया। झांसी छात्रावास के लिए राघवेंद्र ने अपने दमदार खेल के प्रदर्शन के दम पर तीन गोल किए और झांसी छात्रावास ने ओलंपियन विवेक अकादमी को 2 के मुकाबले 3 गोल दागकर अपनी बादशाहत कायम करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
समापन समारोह में प्रतापगढ़ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने झांसी छात्रावास विजेता टीम व वाराणसी विवेक अकादमी उपविजेता की टीम को बधाई दी और कहा कि प्रदेश के कई जिलों से खिलाड़ियों की टीमों द्वारा यहां पर खेल और कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया गया। स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों द्वारा प्रतिभाग कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया जाता है और विभिन्न विभागों द्वारा भी सहयोग किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है, खेलों से अनुशासन आता है, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जन्म लेती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये खेल बहुत जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा स्टेडियम का निरीक्षण किया जायेगा और जो भी कमियां एवं समस्यायें है उसको दूर कराया जायेगा।
भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा टीमों और निर्णायकों को आंवले की बर्फी और मल्टीग्रेन बिस्किट भेंट किया गया। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान की तरफ से विजेता को 7 हजार और उपविजेता को 5 हजार रूपये प्रदान किया गया। हाकी प्रतियोगिता में बच्चों के द्वारा सहयोग प्रदान किये जाने पर खेल विभाग द्वारा 10 बच्चों को टीशर्ट प्रदान की गयी। समापन के अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर भारत विकास परिषद विशाल शाखा के सदस्य अश्वनी कुमार केसरवानी, उदय भानु सिंह, शरद केसरवानी, गोविन्द खंडेलवाल, शिशिर खरे, प्रतीक खंडेलवाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री विनय सिंह, शिक्षक कौशलेंद्र सिंह, वॉलीबॉल सचिव विनोद यादव, हॉकी प्रतापगढ़ के सचिव आजम अली पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, अनवर हॉकी सोसायटी के अमजद खान, खुर्शीद खान, जसीम खान, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी उर्फ मुन्ना, जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, खेलो इंडिया हॉकी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर निखिल राणा सहित संजय पांडे, पप्पु रमेश जानी, गंगा पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया। अंत में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रतापगढ़ मानिकपुर
से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
जिला स्पोर्टस स्टेडियम में राज्य आमंत्रण ओपन सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन”
