पेट्रोल पंप से जा रहे बाइक सवार का पिकअप से टकराकर दर्द नाक हुई मौत व साथ रही महिला की हालत हू नाजुक–

Spread the love


मानिकपुर प्रतापगढ़ — नगर पंचायत मानिकपुर शाहाबाद वार्ड नं 17 निवासी सतीश कुमार निषाद पिता स्वर्गीय छेदी लाल निषाद 20 वर्ष अपनी बाइक में पेट्रोल डलाने लिए घर से निकला और किसी काम के लिए आलापुर चला गया और वापसी में घर आते समय शाहाबाद निवासनी साधना मिश्रा पत्नी रामकरन मिश्रा 35 वर्ष आलापुर से काम करके घर आ रही थी की तभी सतीश कुमार शाधना को बोला घर चलना हो बैठ जाओ और बैठा कर मानिकपुर शाहाबाद अपने घर आ रहा था की रास्ते में नेशनल हाइवे पर अचानक बाइक का संतुलन खराब होने की वजह से पिक-अप में जाकर टकरा गई जिससे सतीश कुमार को वहा के लोगो ने कालाकांकर chc में इलाज के लिए ले गये थे तभी डाक्टर ने सतीश कुमार को मृत्यु बताया और साधना मिश्रा को जरूरी उपचार करने के बाद रायबरेली रेफर कर दिया और घर वालो को सूचना दिया मिलते ही सभी के घरों में कोहराम मच गया और सभी कालकाकर chc पहुँचे व थाना नवाब गंज पुलीस डेडबॉडी को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करवा के पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वही साधना मिश्रा के घर में छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है वही साधना घर में कमीने वाली अकेली महिला थी साधना का पति का दिमाक खराब होने के कारण वह अकेली ही अपने घर से आलापुर किसी के यहाँ काम करके अपना व अपने पति का व बच्चों भरण पोषण किया करती थी
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *