मा० मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में लोकभवन में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों के निःशुल्क सब्सिडी वितरण कार्यकम का जिला पंचायत सभागार में किया गया लाइव प्रसारण
लोकभवन में आयोजित कार्यकम में मा० मुख्यमंत्री जी ने उज्जवला योजना के तहत उ0प्र0 के 1 करोड 86 लाख पात्र परिवारों के लिये 1890 करोड धनराशि का किया अन्तरण, जिसमें जनपद प्रयागराज के 5.84 लाख परिवार भी शामिल हैं
जिला पंचायत सभागार में मा० प्रभारी मंत्री जी की उपस्थिति में कार्यक्रम का किया गया भव्य रुप से आयोजन
मा० प्रभारी मंत्री जी ने आयोजित कार्यकम में पात्र 10 लाभार्थियों को अपने कर-कमलों से सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक व गंगा जल भी प्रदान किया
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिये कृत्संकल्प-प्रभारी मंत्री
प्रयागराज 12 मार्च 2025
लोकभवन लखनऊ के आडिटोरियम में मा० मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों के होली के शुभ अवसर पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी कार्यक्रम का जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मा० प्रभारी मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह, मा० मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डा० बी०के० सिंह, महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, मा० विधायकगण श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, डा० वाचस्पति, श्री दीपक पटेल, श्री पियूष रंजन निषाद, श्री हर्षवर्धन बाजपेयी, श्री गुरुप्रसाद मौर्य, श्री राजमणि कोल, विधान परिषद सदस्य डा० के०पी० श्रीवास्तव, श्री सुरेन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री राजेन्द्र मिश्र, श्रीमती कविता पटेल, श्री विनोद कुमार प्रजापति सहित अन्य मा० जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
लोकभवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा उ०प्र० के उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड 86 लाख पात्र परिवारों के लिये होली के शुभ अवसर पर मुफ्त सिलिंडर रिफिल हेतु 1890 करोड सब्सिडी की धनराशि का अन्तरण किया गया, जिसमें जनपद प्रयागराज के 5.84 लाख परिवार भी शामिल हैं। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे मा० प्रभारी मंत्री जी के द्वारा अपने कर कमलों से उज्जवला योजनान्तर्गत 10 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर सब्सिडी का डेमो चेक एवं गंगा जल प्रदान किया गया।
जिला पंचायत सभागार में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मा० प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की डबल इंजन सरकार गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृत्संकल्पित है। उन्होने कहा कि इस योजना से करोड़ो महिलाओं के जीवन में खुशहाली आयी है। पहले महिलाएं मिट्टी के चूल्हे से निकलने वाले धुएं से प्रभावित होकर अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाया करती थी, गैस सिलेण्डर के प्रयोग से जिसमें कमी आयी है l उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ एक योजना ही नहीं बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान व सशक्तिकरण का प्रतीक है l यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ उन्हें स्वस्थ व आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है l
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ के द्वारा माननीय मंत्री व माननीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया l
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा 01 मई, 2016 को शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के अन्तर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं। जनपद प्रयागराज में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल 584421 गैस कनेक्शन निर्गत हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को क्रमशः 02 निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर रिफिल दीपावली एवं होली पर्व पर प्रदान किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने पैसे से गैस सिलेण्डर रिफिल कराने होंगे तत्पश्चात उनके ई-के०वाई०सी० युक्त आधार खाते से लिंक बैंक खातें में रिफिल की धनराशि रूपये 856 शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में अंतरित की जायेगी, जिसमें से केन्द्र सरकार द्वारा 348.55 रूपये तथा राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी अंतरण की धनराशि 507.45 रूपये होगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी, जिनके बैंक खाते आधार लिंक होंगे तथा जिनके आधार प्रमाणित होंगे, वही उक्त योजना हेतु पात्र होंगे तथा उन्हें ही निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराया जाएगा।
योजना के अन्तर्गत उज्ज्वला लाभार्थियों को मात्र 14.20 कि0ग्रा0 के सिलेण्डरों के लिए निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाएगी। जिन लाभार्थियों के पास 05 कि०ग्रा० के सिलेण्डर हैं, उनके द्वारा 14.20 कि0ग्रा0 के सिलेण्डर प्राप्त किए जा सकेंगे। जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणन अभी तक नहीं हुआ है, उनके जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे, उन्हें उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से आच्छादित लाभार्थी गैस एजेंसी से सम्पर्क करके जानकारी कर सकते हैं कि उनका आधार प्रमाणीकरण हुआ है अथवा नहीं है। यदि नहीं हुआ है, तो सम्बन्धित गैस एजेंसी पर ई-के०वाईसी० के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। जिन लाभार्थियों का आधार उनके बैंक खातों में लिंक नहीं हुआ है, वे बैंक से सम्पर्क कर अपना आधार बैंक खाते से लिंक (एन०पी०सी०आई०) कराकर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना का लाभ ले सकते है l
B.A. न्यूज़ उत्तर प्रदेश क्राइम संवाददाता दीपक कुमार