शिव मंदिर के समीप शराब के ठेके से हो रही परेशानी
पट्टी।
चौक पर शिव मंदिर के समीप शराब के ठेके की दुकान पर शराब पीने के बाद शराबी हंगामा करते हैं जिससे आने जाने वाली महिलाओं को खासी परेशानी के सामना करना पड़ता है । पीड़ित ने इस संबंध में थाना दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर दुकान हटवाने की मांग की है।
पट्टी चौक के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार जायसवाल ने समाधान दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनके घर के ठीक सामने सरकारी देसी शराब की दुकान है शराबी शराब पीने के बाद हंगामा करते हैं और सड़क पर लेट जाते हैं जिससे आने जाने वाली महिलाओं को परेशानी होती है। अभद्र टिप्पणी करके महिलाओं को परेशान किया जाता है । विरोध करने पर मारपीट करने पर शराबी उतर आते हैं। पीड़ित ने इस संबंध में इंसाफ की गुहार लगाई है।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
शिव मंदिर के समीप शराब के ठेके से हो रही परेशानी
