जिम्मेदारों को ध्यान नहीं, सरकारी आवास में भरा भूसा

Spread the love

गोरखपुर , कैंपियरगंज तहसील अंतर्गत पिछले 10 वर्षों से स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी आवास में आसपास के लोग भूसा भरकर लाभ ले रहे हैं। यह आवास सरकारी धन से बना हुआ था। लेकिन उपयोग नहीं हो सका।इस संबंध एक जागरूक नागरिक में में जंगल कोरिया के पूर्व अधीक्षक एवं गोरखपुर सीएमओ को भी अवगत कराया गया। लेकिन दूसरे विभाग पर खेलते नजर आए।
आपको बताते चलें उक्त आवास सपाहिया से तिघरा मार्ग पर (श्याम सुंदर मास्टर के आवास) के पास स्थित टाउन एरिया अंतर्गत आता है इसके बारे में कई बार जिम्मेदारों से शिकायत जागरूक नागरिकों द्वारा पूर्व अधीक्षक और वर्तमान सीएमओ से भी शिकायत हुई। लेकिन मामला जस का टस बना हुआ है इस पर किसी भी जिम्मेदार अफसर का ध्यान नहीं जा रहा है और गांव के अगल-बगल के पशुपालकों द्वारा इसका लाभ लिया जा रहा है गांव के जागरूक एवं आसपास के लोगों ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से अगल-बगल के लोगों की कब्जे में लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं इस संबंध में जब तत्कालीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षक जंगल कौड़िया, एवं एसडीएम कैंपियरगंज ,टाउन एरिया पीपीगंज के जिम्मेदारों से संपर्क करना चाहा।तो नंबर बंद मिला या घंटी बजती रही उठा नहीं।आपको बताते समय इस मुद्दे को पहले भी कुछ समाचार पत्रों ने उठाया था लेकिन कब्जदारों के आगे जिम्मेदार बौने साबित हो रहे हैं। अब देखना यह है कि इस खबर के बाद जिम्मेदार जागरूक होकर कब्जा मुक्त करते हैं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होती है या मुख्यमंत्री के जिले में सब कुछ ऐसे ही चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *