Varanasi News: MLC हंसराज विश्वकर्मा ने डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, बोले- अगली पीढ़ी को ज्ञान और संसाधनों से बनाएंगे सशक्त
वाराणसी| रोहनिया के मातलदेई में शनिवार को डिजिटल लाइब्रेरी का वाराणसी जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया शुभारंभ किया। वाराणसी जिले की अग्रणी एवं समाजसेवी संस्था कृषक महिला गृह शिल्प केंद्र द्वारा संचालित कृषक डिजिटल लाइब्रेरी उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उक्त उद्घाटन कर कार्यक्रम समारोह में कृषक डिजिटल लाइब्रेरी निदेशक कार्तिकेय नारायण मौर्या एवं मृत्युंजय चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में विभिन्न अतिथियों को भी अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया समारोह में उपस्थित अतिथि गणों का कृषक महिला गृह शिल्प केंद्र प्रबंधक बसंत लाल मौर्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वाराणसी के जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा की इस डिजिटल लाइब्रेरी का उद्देश्य वाराणसी में अगली पीढ़ी को ज्ञान और संसाधनों से सशक्त बनाना है। इस डिजिटल लाइब्रेरी में काफी सुविधाएं हैं जिससे छात्र-छात्राएं यहां बैठकर आराम से पढ़ाई कर सकते हैं।
इस उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी शूलटांकेश्वर मंडल अध्यक्ष राम मिलन मौर्य, राम नारायण सेवा ट्रस्ट प्रबंध निदेशक अवधेश कुमार उपाध्याय, सुधीर कुमार वर्मा, राजू, अजय विश्वकर्मा, संजय कुमार मौर्य, राधेश्याम पटेल, भाई राम, गुड्डू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|