मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी को किया गुरू बिन्दूनाथ जी ने सम्मानित
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत में धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली संस्था मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी बड़ौत को बरवाला स्थित चमत्कारी देव जाहरवीर गोगाजी धाम बरवाला की महंत और प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया। बिन्दुनाथ जी ने मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी बड़ौत के अध्यक्ष सुनील गुप्ता उर्फ बॉबी गुप्ता को माला व पटका पहनाकर व धार्मिक चित्र भेंट कर सम्मानित किया। बताया कि मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी बड़ौत धर्म की प्रभावना बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है और अन्य लोगों को भी धार्मिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। मॉं वैष्णों सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुनील गुप्ता उर्फ बॉबी गुप्ता ने गुरू बिन्दुनाथ महाराज जी का संस्था की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि देव जाहरवीर गोगाजी धाम बरवाला बहुत ही चमत्कारी धाम है। इस धाम में आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी उर्फ सिद्धेश्वरी नाथ जी महाराज के आर्शीवाद से श्रद्धालुओं की हर प्रकार की समस्या का समाधान होता है। धाम में अनेकों भगवानों के मन्दिर है, जिनके दर्शन करने से मन को बहुत शुकुन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस धाम के लिए भी मासिक बस सेवा की शुरूआत करेंगे, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुगण धाम पर पहुॅंचकर धर्मलाभ ले सके। इस अवसर पर मॉं वैष्णों वेलफेयर सोसायटी बड़ौत के सचिव शुभम गुप्ता बड़ौत व सदस्य योगेन्द्र गुप्ता बड़ौत को भी धाम की ओर से माला व पटका पहनाकर व चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।