गोरखपुर,अभय नंदन इंटर कॉलेज विष्णु मंदिर गोरखपुर में शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन हुआ। प्रबंध महोदय , एवं प्रबंध समिति एवं पठन-पाठन समिति के मार्गदर्शक अमितेंद्र जैन, प्रधानाचार्य हरि नारायण ,कक्षा अध्यापक गौरव पाठक, डॉ. सिद्धार्थ ओझा,श्रीमती बेला सिंहा,वेद प्रकाश, डॉ. कविता सिंह ,श्रीमती प्रियंका सिंह, निपेद्र शुक्ला ,परीक्षा प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह, ओंकारनाथ, देवेंद्र भट्ट, डॉ. पवनेश मणी, श्रीमती पारुल जैन , मनकेश्वर नारायण द्विवेदी, जीवन प्रकाश, कक्षा अध्यापक जन ने सम्मानित अभिभावकों से परिचर्चा करते हुए आगामी बोर्ड के परीक्षा एवं छमाही परीक्षा के परीक्षा फल पर संवाद किया। अभिभावकों द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन पाठ सहगामी क्रियाओ खेलकूद मध्यान भोजन स्वच्छता पर संतोष प्रकट किया गया।अभय इंटर कॉलेज जनपद गोरखपुर के प्राचीनतम इंटर कॉलेज में से एक इंटर कॉलेज है, जहां उच्च कोटि की शिक्षा, खेलकूद ,व्यक्तित्व निर्माण पर विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों का सदैव समर्पण रहता है। शिक्षक अभिभावक मीटिंग में विद्यालय के शिक्षक ओंकारनाथ, प्रमोद मिश्रा,उर्मिला यादव, अरुण कुमार सिंह,रविंद्र कुमार सिंह,धनंजय सिंह, सुशील कुमार सिंह ,कार्यालय अधीक्षक मनीष उपाध्याय, प्रकाश एवं सहयोगी कर्मचारीयों ने पूर्ण मनोयोग से शिक्षक अभिभावक मीटिंग को सफल बनाया। समस्त विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय आगमन करके प्रफुल्लित एवं उत्साहित रहे। अभिभावकों द्वारा विद्यालय के कार्यप्रणाली एवं अनुशासित शैक्षिक माहौल पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।