श्रीकृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन कर शौर्यदिवस मनायेगी अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा

Spread the love

छह दिसम्बर को कई हिन्दूवादी संगठन मथुरा पहुंचेगें देहरी पूजन कार्यक्रम में

लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा आगामी छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर देहरी पूजन कर कई हिन्दूवादी संगठनों के साथ शौर्य दिवस मनायेगी। आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकार-वार्ता को सम्बोधित करते हुये बताया कि हजारों की संख्या में पहुंच रहे पार्टी कार्यकर्ता यमुना जी का जल लेकर छह दिसम्बर को श्रीकृश्ण जन्मभूमि की देहरी पर जल अर्पण कर पूजन करेंगे। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। देश के विभिन्न हिस्सों मथुरा के लिये कार्यकर्ताओं का पहुंचना षुरू हो चुका है और अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के पदाधिकारियां और कार्यकर्ताओं का दल लखनऊ से पांच दिसम्बर को सैकड़ों की संख्या में रवाना होगा। श्री त्रिवेदी ने बताया कि शान्तिपूर्ण ढंग से देहरी पूजन कार्यक्रम की सफलता के लिये मथुरा जिला इकाई की अध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इस मौके पर योगी सरकार भरोसा जताते हुये श्री त्रिवेदी ने कहा कि मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि में हो रहे देहरी पूजन कार्यक्रम को कराने में जिला प्रशासन का सहयोग रहेगा। संभल मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब में अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि देश में मुगल आंक्रान्ताओं ने हिन्दू धार्मिक स्थलों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण कराया, जिसमें संभल का हरी मन्दिर नहीं बल्कि अयोध्या का रामजन्म भूमि पर राम मन्दिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ, भोजशाला, लखनऊ स्थित लक्ष्मण टीला सहित हजारों ऐसे कई मन्दिर शामिल है। श्री त्रिवेदी ने न्यायिक रास्ते से मन्दिरों को मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता पिता-पुत्र श्री हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन के रास्ते पर चलते हुये अधिवक्ता समाज के अन्य हिन्दूवादी नेताओं को भी मुगल आंक्रान्ताओं के शिकार हुये हिन्दू धार्मिक मन्दिरों को मुक्त कराने के लिये आगे आये। श्री त्रिवेदी ने लखनऊ स्थित लक्ष्मण टीला को लेकर बताया कि पुरातत्व विभाग दो बार जिलाधिकारी को पत्र भेजकर वहां टीलेवाली मस्जिद के विकास के नाम पर तत्कालिक अखिलेश सरकार में किये गये निर्माण को अवैध बताते हुये हटाने के लिये कह चुका है, लेकिन जिला प्रशासन अभी तक इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया है। पत्रकार वार्ता में मौजूद पार्टी के प्रवक्ता बाबा महादेव ने सनातनियों की एकजुटता और हिन्दू राश्ट्र के लिये देश में अलख जगने लगी है, जिसको अब बुझने नहीं देना है और इसे देश को हिन्दू राष्ट्र बनाये तक जलाये रखना है। बाबा बागेष्वर धाम धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सहित विभिन्न साधू संतों और कथावाचकों द्वारा सनातन के प्रति हिन्दुओं में जागरूकता लाने के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की और बताया कि अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा मन्दिर-मन्दिर चलो अभियान चला रही है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न मन्दिरों में सामूहिक सुन्दरकांड और महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव लखनऊ महिला मंडल अध्यक्ष अनीता तिवारी राष्ट्रीय सलाहकार शैलेंद्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुबे जिला अध्यक्ष सीतापुर रमेश नंदपुरी सहित काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *