- स्वतंत्रता दिवस का दिन देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद करने व उनको नमन करने का अवसर प्रदान करता है – लोकेश एस सादिजा
- देशवासी देश के वीर शहीदों और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले महान लोगों के सपनों का भारत बनाने और देश की उन्नति और समृद्धि के लिये कार्य करें – नीतू मदान
नई दिल्ली। विवेक जैन।
नई दिल्ली में भगवानदास रोड़ पर स्थित वीके कृष्णा मेनन भवन, द इंड़ियन सोसायटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ में देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस को मन्नत एंटरटेनमेंट, रोशनी की दिशा व खुशी फाउंडेशन स्माइल फॉरेवर संस्था द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में पदमश्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह शंटी, ऑक्सीजन मैन गुरप्रीत सिंह रम्मी, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर किरण सेठी, दिल्ली पुलिस में सेल्फ डिफेंस के ट्रेनर एवं गायक डाक्टर शिव कुमार कोहली, पंजाबी पॉप सिंगर अशोक मस्ती सहित देश की अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। रोशनी की दिशा की संस्थापक नीतू मदान, मन्नत एंटरटेनमेंट के संस्थापक लोकेश एस सादिजा, खुशी फाउंडेशन स्माइल फॉरेवर के संस्थापक डिंपल कैलाश व लीना गुप्ता ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का पटका पहनाकर व फूल बुग्गा, मोमेंटो व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर ब्राईड़ल रैम्प शो का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने आजादी की महत्ता पर प्रकाश डाला और देश पर अपने जीवन को न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों और उनके परिवार को नमन किया। लोकेश एस सादिजा ने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए हमारे पूर्वजो ने एक लम्बी और बेहद कठिन यात्रा की है। इस दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवाई, कई साल जेल में बिताए और अंग्रेजों द्वारा हमारे पूर्वजो को दिल दहला देने वाली मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी गयी। कहा कि देश की आजादी में अनेकों महान लोगों का बलिदान शामिल है और आज का दिन देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को याद करने व उनको नमन करने का अवसर प्रदान करता है। नीतू मदान ने कहा कि हमें देश के वीर शहीदों और देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोगों के सपनों का भारत बनाने और देश की उन्नति और समृद्धि के लिये कार्य करना चाहिए। डिंपल कैलाश ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देशभक्ति, साहस और समर्पण के महत्व को समझाता है। इस दिन हम स्वतंत्रता के लिए लडने वाले वीर शहीदों की स्मृति में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते है और उनके बलिदान को सराहते है। लीना गुप्ता ने कहा कि खुश नसीब है वो जिनका खून देश के काम आता है, हर किसी के हिस्से में ना ये मुकाम आता है। इस अवसर पर केक काटकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियों को एक दूसरे के साथ साझा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी सविता अरोड़ा व राखी तंवर, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, एक्टर जुनेद हुसैन, एंकर व मॉड़ल शिल्पी बहादुर, मॉड़ल व टीवी एक्टर शैली बिंद्रा, मेकअप आर्टिस्ट हरजिन्द्र चीमा, अंजू शर्मा, एंकर रितिका कश्यप, आमीर सिद्दकी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।