प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
मानिकपुर कुंडा*थाना मानिकपुर अंतर्गत ग्राम सभा अंतामऊ निवासी संतलाल पटेल पुत्र महादेव पटेल दोनों आंख से दिव्यांग हैं उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर मकान बनवा रहे थे जो की भाइयों में बंटवारे के तहत मिला हुआ था किंतु छोटा भाई राजाराम पटेल पुत्र महादेव पटेल मकान बनाने के बाद छत नहीं पढ़ने दे रहे हैं और अपनी दबंगई और पैसे के बल पर विवाद कर मकान का काम बंद करवा दिया
संतलाल पटेल का कहना है की और भाइयों का मकान बना हुआ है बटवारा 2006 में हुआ था और मेरी भी न्यू और पिलर भी पड़ा हुआ था उसी समय आज हम पैसे की व्यवस्था कर छत डालने जा रहे थे तो मेरे छोटे भाई मुझे विवाद कर के काम नहीं करने दे रहा है इसमें शासन प्रशासन भी भाई की मदद कर रहा है मेरी कोई मदद नहीं कर रहा है
प्रतापगढ़ मानिकपुर से
राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट