सुनील कुमार पाठक (पूर्वांचल ब्यूरो)
गोरखपुर, होली पर लोगों की घर वापसी शुरू होते ही बस स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई है। शुक्रवार को शहर के तीन बस अड्डे में यात्रियों की चहल-पहल रही खास कर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही ।
क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 9 से 18 मार्च तक दिल्ली कानपुर लखनऊ से विभिन्न रूपों से 420 होली स्पेशल बसें चलाई जाएंगी ।इन बसों में संचालन व परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा।
दिल्ली से आए यात्री रविंद्र बताया कि भी अधिक होने के कारण उन्होंने पहले ही घर लौटने का फैसला कर लिया ।
वही आशीष ने कहा कि दिल्ली में बस से 1 घंटे इंतजार करना पड़ा ।दिल्ली से गोरखपुर आने वाले यात्रियों को निजी बसों में अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है ।आमतौर पर ₹1000 का किराया और 1900, 2000 तक हो गया है।