लखनऊ। थाना पीजीआई मैं आज होली के त्यौहार को नजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक रखी गई जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह एवं मुख्य अतिथि एसीपी अभय प्रताप रहे
इस बैठक में व्यापारी बंधु प्रतिष्ठित गढ़ मान्य क्षेत्रवासी लोग एवं पार्षद की भूमिका रही बैठक में होली एवं जुम्मे की नमाज की सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए l सभी क्षेत्रवासियों को यह कहा गया है कि अपने बच्चों को त्यौहार के दिन गाड़ी ना दे अगर किसी के भी बच्चे गाड़ी पर तीन सवारी या नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पाए जाएंगे तो वह गाड़ी थाने में जमा कर दी जाएगी और उनके परिवार जनों को बुलाकर तब गाड़ी वापस की जाएगी एवं उसे दिन जुम्मे की नमाज भी है इसलिए इस त्यौहार को बहुत ही शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई l
इस बैठक में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव एस० के द्विवेदी, साथ में समाज सेवक अशोक कुमार सिंह , तथा उतरेठिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना संरक्षक सत्येंद्र सिंह वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब संगठन मंत्री पिंटू कश्यप एवं दिगंबर वडवाल मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव तेलीबाग से तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष पतंजलि यादव सनत गुप्ता एवं पार्षद पति सुनील रावत एवं बहुत सारा व्यापारी वर्ग रहा
उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सक्सेना एवं उनकी पूरी टीम ने एसीपी अभय प्रताप जी को फटका पहना कर एवं एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की व्यापार पत्रिका भेंट की ।
थाना पीजीआई में त्योहारों को देखते हुए हुई पीस मीटिंग
