लखनऊ। डॉ. एल.पी. लाल स्कूल के वार्षिकोत्सव “अजातशत्रु अटल” का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय ने 15 श्रेष्ठ पिता और माताओं को सम्मानित किया, साथ ही 4 समाजसेवियों व 3 श्रेष्ठ शिक्षकों को भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
विद्यालय के निदेशक श्री शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव और मैनेजर श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जी ने विद्यालय के 4 मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया, जिससे छात्रों के मनोबल में अद्भुत वृद्धि हुई।
विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में यूपी लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री एस.के. श्रीवास्तव, पूर्व आईपीएस डॉ. जी.एन. खन्ना, पूर्व अपर आयुक्त आबकारी श्री हरीश चंद्रा, एवं पूर्व आईएफएस श्री शशि शेखर श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में मराठा गौरव पर आधारित नाटक “तानाजी” और “जलियांवाला बाग” का मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भारतीय इतिहास के अद्भुत गौरव की याद दिलाई।
इसके अतिरिक्त, अटल जी पर कक्षा 8 की छात्रा आर्या सिंह और कक्षा 9 के छात्र आयुष्मान मिश्रा द्वारा दी गई विशेष प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। “बैकबेंचर डांस” ने दर्शकों को खूब हंसाया, और नन्हे बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
यह आयोजन प्रेरणा और उल्लास का संगम साबित हुआ, जिसमें विद्यालय ने शिक्षा और संस्कृति के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
