पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर आक्रोश, कठोर कार्रवाई की मांग

Spread the love

सुल्तानपुर/सीतापुर – सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पत्रकार जगत में भारी रोष है। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत – सुल्तानपुर (जयसिंहपुर इकाई) ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व कठोर कार्रवाई की मांग की है।

बाजपेई जिले में धान खरीद घोटाले का खुलासा कर रहे थे, जिससे अपराधी नाराज थे। उनकी हत्या को लेकर पत्रकारों ने इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला करार दिया है। पत्रकार संघ ने सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने और SIT से जांच कराने की मांग की है।

संघ ने जयसिंहपुर के पत्रकार संजय सिंह की बेटी पर हुए हमले का भी जिक्र किया, जिसमें अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस मैनपावर की कमी का हवाला दे रही है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

पत्रकार संघ ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष आयोग और सुरक्षा सेल के गठन की भी मांग की है। इस जघन्य हत्या ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *