सन्त कबीर नगर,15 मार्च ।
गत 14मार्च को श्री समय जी महारानी सेवा ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के
तत्वाधान एवं लोकतन्त्र रक्षक सेनानी शिवकुमार गुप्ता आयोजकत्व में माता समय मन्दिर के धर्मशाला में अखिल भारतीय महामूर्ख अधिवेशन सम्पन्न हुआ। गत दिनों महामूर्ख समिति की बैठक निरंजन लोहिया के निवास पर हुई निर्णय को निर्वाचन अधिकारी घनश्याम दास गुप्ता उर्फ बिड़ला जी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा कर कहा कि 15 लोगों का जांच के दौरान 14 नामांकन अपरिहार्य कारणों से ख़ारिज कर बढ़ती लोकप्रियता हासिल करते देख नगरपालिकापरिषद खलीलाबाद के अध्यक्ष जगत जायसवाल को अधिवेशन में पुनःतीसरी बार महामूर्खाधिराज अध्यक्ष पद पर बर्ष 2026 तक कर दिया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं विधान सभा खजनी के विधायक श्री राम चौहान ने अध्यक्ष पद पर हैट्रिक लगाने वाले जगत जायसवाल को जम कर बधाई दी।उन्होंने बिष्णुपुराण केअनुसार बताया कि (दैत्य) राक्षस का राजा हिरणाकश्यप की पत्नी ने त्रेता युग में भगवान बिष्णु भक्त धर्म पारायण प्रहलाद को जन्म दिया।तभी से राक्षस कुल में भक्त प्रहलाद को जान से मारने की योजनाएं चल पड़ी ।
भक्त प्रहलाद का जन्म कृष्ण नगरी मथुरा के एक गांव फैलान में हुआ था।अग्नि देव का वरदान था हिरण्यकश्यप की बहन सिहिंका अग्निकुंड में नहीं जल सकती।जब वह अपने भतीजा को साथ में लेकर अग्नि कुण्ड में बैठते ही वह तो आग में भस्म हो गई लेकिन भतीजा भक्त प्रहलाद को जरा सा भी जरब नहीं आई। उसी समय से सिंहिका को होलिका के नाम से जानने लगीं।यह असत्य पर सत्य की विजय दुनियां में प्रचलित हैं।मुख्यअतिथि श्री चौहान ने प्रयागराज महाकुम्भ मेले में उत्तम
व्यवस्था होने से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की भूरि भूरि प्रशंसा की।यहां पर विदेश के लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।नागा, अघोरी, किन्नरों, साधु सन्तों कि भरपुर सेवा की गई । विशिष्ट अतिथि जगत जायसवाल ने होली के रंग को बदरंग करने की कोशिश करने वालो कि जनता ने नीयत पर पानी फेर दिया।उन्होंने प्रशासन की प्रशंसा कर साधुवाद दिया कि होली का त्यौहार और जुमा एक ही दिन रहा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज की पारखी नज़र से हैवानियत करने वालों की नीयत पस्त दिखी।कार्यक्रम के अन्त में आयोजक शिवकुमार गुप्ता लोकतन्त्र रक्षक सेनानी ने प्रयागराज महाकुम्भ मेले तथा दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ से मरे दिवंगत आत्माओं के प्रति दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता,वीरेंद्र यादव सभासद,गौरव पण्डित,गणेश ओझा,जंगी सिंह, रामानन्द कसेरा,उमाकांत सिंह,भाजपा के अमर राय,आदित्य सिंह आर्य एड वोकेट,गुड्डू पाल,अशोक जायसवाल,आदि लोग शामिल होकर अपने अपने विचार व्यक्त कर होली की शुभकामनाएं दीं।
पूर्व विधायक भगवानदास ने होली को सांप्रदायिक सौहार्द का पर्व बताते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
सन्त कबीर नगर श्री समय जी महारानी सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ अधिवेशन
