“अबीर-गुलाल लगाकर वृद्ध जनों को होली पर्व की दी बधाई”
“वृद्धजनों का लिया हाल-चाल एवं उन्हें गुझिया वितरित किया”
जिलाधिकारी के वृद्धाश्रम में होली खेलने से वृद्ध काफी खुश नजर आये”
प्रतापगढ़ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अपनी पत्नी सौम्या के साथ होली पर्व पर महुली स्थित वृद्धाश्रम पहुंच कर वृद्धजनों के साथ होली मनाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वृद्धजनों का हाल-चाल लिया एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा वृद्धजनों को गुझिया वितरित किया। उन्हें अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी की पत्नी ने वृद्ध माताओं को अबीर-गुलाल एवं गले लगाकर होली की बधाई दी। जिलाधिकारी व उनकी पत्नी के वृद्धाश्रम में होली खेलने से वृद्ध काफी खुश नजर आये और अपने दुःखों को भूलकर उन्होंने जिलाधिकारी का अभिनन्दन किया, उन्हें त्योहार में याद रखने के लिये धन्यवाद दिया जिलाधिकारी ने वृद्धजनों के साथ रूककर उन्हें भरपूर खुशियों का अहसास कराया।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट