न्यूज़ प्रतापगढ़
जय जवान जय किसान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जिला मंडल प्रयागराज जिंदाबाद जिन्दाबाद
नोट
प्रयागराज मंडल एवं प्रयागराज जिले के किसानो की गंभीर समस्या हेतु आज दिनांक 17 मार्च 2025 को आदरणीय मंडला आयुक्त मंडल प्रयागराज श्री विजय विश्वास पंथ जी को ज्ञापन दिए जाने के संबंध में
प्रयागराज मंडल के समस्त जिलों की समस्या को लेकर एवं जनपद फतेहपुर में बिजली की समस्या आवारा पशु को लेकर एवं जिला कौशांबी में शौदाह ग्रह बनाए जाने हेतु प्रयागराज की तहसील सोरांव में चकबंदी में हुई धांधली एवं बिना किसानो की सहमति लिए ग्राम सभा बारी हरमदिला जूड़ा दादूपुर कृष्णापुर एवं अन्य कई गांव में औद्योगिक गलियारा के लिए बिना किसानों की सहमति लिए जमीन हड़पने की संबंध में एवं झोलाछाप पशु डॉक्टर पर कार्यवाही करने नहरों में पानी न होना जमुना पार में खनन होना प्रतापगढ़ जनपद में किसानों की सुनवाई न होना कई विभिन्न समस्याओं को लेकर
ज्ञापन पत्र
मंडला आयुक्त मंडल प्रयागराज
आदरणीय श्री विजय विश्वास पंथ जी को एवं। अपर आयुक्त आदरणीय श्री पुष्पराज सिंह जी को दिया गया
मौके पर मेरे साथ
जगदीश तिवारी मंडल महासचिव ओम प्रकाश पटेल जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ कमलाकांत शुक्ला जिला महासचिव प्रतापगढ़ संदीप शुक्ला प्रयागराज कुमारी पटेल महिला जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मंडल सचिव अजय कुमार मंडल संगठन मंत्री आदि लोग मौजूद रहे
भवदीय
बबलू दूबे
मंडल अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक
जिला मंडल प्रयागराज
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट