सम्पूर्ण समाधान दिवस पट्टी में डीएम एवं एसपी ने सुनी शिकायतें, 06 मामलों का मौके पर किया निस्तारण””शिकायतों का

Spread the love

” गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी”
प्रतापगढ़। आज जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील पट्टी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पट्टी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 160 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये। जिनमें से राजस्व विभाग की 05 एवं विकास विभाग की 01 शिकायत इस प्रकृति की पायी गयी, जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 160 शिकायतों में से 86 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 26, विकास विभाग से 12, समाज कल्याण विभाग से 03, शिक्षा से 02, स्वास्थ्य विभाग से 01 एवं 30 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार एवं विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा सुनी गयी।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से 2 या उससे कम शिकायतें आयी है वह सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय किया जाये ताकि जनता को त्वरित और प्रभावी समाधान मिल सके। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लें और उनका गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों के शिकायतों को राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *