गांधी-शास्त्री जयंती पर मदरसा गौसिया मिहीपुरवा में दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

      राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 156 वीं एव द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री 121 वीं जयंती के अवसर पर मदरसा गौसिया मिहीपुरवा के हाल में आज उनकी याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी के नेतृत्व में मदरसा स्टाफ एवं बच्चों ने मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर खिराजे अकीदत पेश किया |
        इस मौके पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज  2 अक्टूबर के अवसर पर हम सब महात्मा गांधी और उन तमाम अनगिनत स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के शाश्वत मूल्यों का साकार रूप थे | उनका सम्पूर्ण जीवन ही मानवतावाद की अभिव्यक्ति रहा। वे सम्पूर्ण मानवता के लिए एक आदर्श पुरुष हैं तथा आज भी उनके विचार और आदर्श, विश्व में नई चुनौतियों से जूझती मानवता के लिए प्रासंगिक और अनुकरणीय हैं। उन्होंने कहा कि जीव मात्र के प्रति उनका करुणा भाव, उनका समन्वय भाव, अपने आदर्शों के प्रति संकल्प तथा उन आदर्शों का अपने जीवन में दृढ़ता से पालन करना, उनके इन महान गुणों ने विश्व के कई महान नेताओं और व्यक्तियों को प्रेरणा दी। प्राचार्य श्री इदरीसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अतुल्य योगदान को याद करते हुए बताया कि 30 जनवरी सन् 1948 को इस महान संत को आतंकी नाथूराम गोडसे ने गोलियों से छलनी कर शहीद कर दिया था | लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में उन्होंने बताया कि शास्त्री जी के काल में रेलमंत्री के पद पर रहते हुए एक दुर्घटना घटित हो जाने पर उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था तथा सन् 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान उन्होंने ही "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था |
   सहायक अध्यापक इरफान खां ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पूज्य बापू को उनकी जयंती पर हम उनके द्वारा दिखाये गए मार्ग एवं उनके मूल्यों पर चलने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं | कु० काजल बानों ने कहा कि हम उन तमाम शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिये कुर्बानी दी। कु० काजल बानो ने कहा कि यह देश उनकी सेवा और बलिदान के प्रति सदा आभारी रहेगा। कु० रेशमा बानो ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा के लिए प्रेरित करने वाले महात्मा गांधी एक महान संत थे | इस मौके पर मु्ल्क की खुशहाली तथा तरक्की एवं अमन चैन के लिये दुआ भी की गयी |
इस अवसर पर मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी, शिक्षक इरफान खां, कारी रजब अली, हाफिज मोइनुद्दीन, हाफिज मो० आरिफ, हाफिज अनवर रजा, कु० काजल बानो, कु० रेशमा बानो, कु० अंजुम बानो, रेशमा बेगम, बकरीदी एवं बच्चे मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *