वाराणसी:-भाजपा मध्यमेश्वर मंडल कार्यसमिति सदस्य पुनीत जयसवाल का चिरईगांव चौबेपुर थाना अंतर्गत कामाख्या नगर में चार कमरे का बंद मकान बाउंड्री के साथ कुछ दबंग युवको द्वारा ध्वस्त करके कब्जा करने का प्रयास किया 10 वर्ष पूर्व मकान की रजिस्ट्री करा चुके एवं उसकी बीच-बीच में देखरेख करने वाले पुनीत जायसवाल ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित पुनीत जायसवाल ने आरोप लगाया की क्षेत्रीय तिलमापुर निवासी गुड्डू मिश्रा एवं बागेश्वर मिश्रा नामक व्यक्ति के अनुसार करीब दो माह शातिराना तरीके से फर्जी रजिस्ट्री करा कर बिना किसी सुचना एवं बिना न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए बुलडोजर लगाकर चार मंजिला मकान बाउंड्री और गेट सहित गिरा दिया और दस्तावेज में छेड़छाड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की लगाई गुहार
Related Posts
मानिक राज जाखड़ ने स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झटका गोल्ड मेडल
- Komal
- October 15, 2024
- 0
State Set to Become First $1 Trillion Economy in Bharat”.
- Komal
- December 13, 2024
- 0