“बेलवर पीएचसी में आयुष चिकित्सक हैं डॉक्टर राजेश कुमार इनके पास से आयुष के साथ ही कर्नाटक की एमबीबीएस की भी मिली फर्जी डिग्री”
गोरखपुर ,पैसा लेकर डॉक्टर की फर्जी डिग्री देने वाले बेलवर पीएचसी में बतौर आयुष चिकित्सक तैनात डॉक्टर राजेश कुमार पुलिस के हते चढ़ गया है उनके सहयोगी सुशील कुमार चौधरी भी पकड़े जा चुके हैं कई और सहयोगी हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है आयुष चिकित्सक डॉ राजेश के पास आयुष की सही डिग्री के अलावा एमबीबीएस की फर्जी डिग्री भी मिली है जो राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस कर्नाटक की है उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि दो दर्जन के करीब आयुर्वेद होम्योपैथिक के डॉक्टरों की डिग्री के अलावा फार्मा की डिग्री भी बेचा जा चुका है इन साथिरों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की तैयारी है।
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि सूर्य प्रताप सिंह निवासी लोहार फतु थाना उरुवा बाजार में तहरीर दिया था कि महादेव झारखंडी आवास विकास कॉलोनी थाना एम्स निवासी डॉक्टर राजेश कुमार से चाय की दुकान पर मुलाकात हुई थी उन्होंने बताया कि वह खोराबार बेलवर एचसी बा और डॉक्टर तैनात हैं डी फार्मा में दाखिला के नाम पर 80000 रुपए अकाउंट में डॉक्टर ले लिया और कुछ दिनों के बाद डिग्री दे दी ।सूर्य प्रताप कॉलेज जाकर जांच कराए गए तो वह डिग्री वह फर्जी निकला इस मामले में धारा 419, 420, 467, 468, 471 ,एवं 406 ,के तहत खोराबार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था दो ग्रोवर ने बताया कि पुलिसिया जांच का दायरा बढ़ गया तो डॉक्टर राजेश कुमार के पास कर्नाटक की एमबीबीएस की फर्जी डिग्री मिली फार्मा बाय एमबीबीएस की डिग्री मिली है जो फर्जी है गिरफ्तार डॉक्टर ने स्वीकार किया है कि अब तक 15 से 20 लोगों को फर्जी डिग्री देकर वसूल कर चुके हैं डॉक्टर गौरव ने बताया कि डॉक्टर के गैंग का एक सदस्य सुशील कुमार चौधरी पुत्र रामावतार चौधरी निवासी पठान टोला खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर भी पकड़ा गया है यह अभी तथा इसके अन्य ग्राहक सेट करके लाते रहे हैं पैसे का ठीक-ठाक लेनदेन डॉक्टर के अकाउंट में हुआ है इसकी जांच कराई जाएगी तो और सब पता चलेगा कि इनमें कौन-कौन से लोगों की डिग्री खरीदी है उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है डिग्री कहां से बनकर आती थी और इनमें कौन-कौन से शामिल हैं इसके बारे में भी छानबीन जारी है डिग्री खरीदने वाले जनपद के इर्द-गिर्द के ही रहने वाले हैं इस प्रकरण में शामिल रहने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक की कार्रवाई की जाएगी पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार राजेश के पास राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस कर्नाटक की एमबीबीएस की फर्जी डिग्री मिली है इसके अलावा मुरादाबाद, छत्तीसगढ़ ,शिकोहाबाद, उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल आयुर्वेदिक तथा यूनानी तिब्बती चिकित्सा पद्धति बोर्ड यूपी की डिग्री के अलावा अन्य कई राज्यों की फर्जी डिग्रियां बरामद हुई है श्री त्यागी ने बताया कि फर्जी डिग्री बेचने वाली टीम में शामिल रहे अन्य लोगों की भी तलाश पुलिस कर रही है अभियुक्तों को दबोचने वाली टीम में थाना प्रभारी खोराबार नित्यानंद पांडे, यस आई मधुरेश द्विवेदी, मणि प्रसाद, मनोज कुमार ,सिपाही रामचंद्र ,लोकनाथ ,शामिल रहे।