गोरखपुर ,नई बाजार ,पीएचसी ब्रह्मपुर पर सोमवार को डॉक्टर की अनुपस्थिति से मरीजों में आक्रोश रहा। डॉक्टर की राह देखते देखते कई मरीज निराश होकर लौट गए ।जबकि फार्मासिस्ट अरविंद कुमार ने ओपीडी में बैठकर मरीजों को देखा और दवा दिये।
ग्राम राजधानी की आशिका खातून ,राजी जगदीशपुर के महेश, देऊर की फुल देवी, ब्रह्मपुर की सपना, और नई बाजार के नीतीश कई मरीज सुबह 10:00 बजे से डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब फार्मासिस्ट ने बताया कि डॉक्टर नहीं आएंगे ।तो मरीज निराशा होगा लौट गए। इसी तरह शुक्रवार को होली के दिन भी एक गंभीर रूप से बीमार 15 वर्षीय शालिनी को डॉक्टर की अनुपस्थिति में में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिससे परिजन नाराज दिखे इस संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉक्टर ईश्वर लाल ने बताया कि वह और डॉक्टर दिलीप सिंह कोर्ट एविडेंस में गए थे। जिस डॉक्टर अनुपस्थित रहे ।स्थिति संभालने के लिए डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव को बुलाया गया था जो मरीज देख रही थी ।फार्मासिस्ट भी दवा वितरण कर रहे थे।
फार्मासिस्ट ने देखा मरीज, डॉक्टर नहीं पहुंचे
