नौ गिरफ्तार, महाराजगंज में धर्मात्रण करने के आरोप में 10 पर केस

Spread the love

महाराजगंज, परतावल बाजार के ग्राम सभा तरकुलवा बट गांव में रविवार को सुबह धर्म परिवर्तन करने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों पर केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी सुग्रीव भाग निकला।
बजरंग दल के जिला संयोजक बलराम गुप्ता ने पुलिस को दी तहतीर में बताया कि रविवार सुबह उन्हें पता चला कि तरकुलवा भटगांव में निवासी सुग्रीव के घर पर कुछ लोग प्रार्थना सभा के लिए जुटे हैं वहां धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन करने की तैयारी है। इस पर वह विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष रवि राणा व आरएसएस के नगर प्रचारक आदर्श के साथ तरकुलवा भटगांव में पहुंचे सुग्रीव के घर पर प्रार्थना हो रही थी और बड़ी संख्या में लोग जुटे थे।
श्याम देयूरवा थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर सुग्रीव के अलावा मसूदाबाद गुलहरिया गोरखपुर, दशरथ सलेमपुर ,गुलरिया निवासी छाया, वह साथ अन्य खिलाफ के दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *