लखनऊ। शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के कंचन नगर में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने मृतक अभिषेक कुमार के परिजनों को यूपी सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
गौरतलब है कि 1 सितंबर को कंचन नगर पार्क में खुले बिजली के तारों की चपेट में आने से अभिषेक कुमार की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद महापौर ने शहर के सभी पार्कों और खुले बिजली तारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई दुर्घटना न हो।
नगर निगम की टीमें अब शहरभर में बिजली के पोल पर लगे स्ट्रीट लाइट जर्जर तारों और खुले कनेक्शनों की जांच कर रही हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाएगा।