अभय नंदन इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस का किया गया भव्य आयोजन

Spread the love


गोरखपुर, अभिनंदन इंटर कॉलेज,विष्णु मंदिर ,गोरखपुर में देश भक्ति पूर्ण वातावरण गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक समरेंद्र जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनों को भारत के आदर्श गणतंत्र के नैतिक मूल्य एवं देश के समृद्धि में विद्यार्थियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, किसी भी देश के विकास और समृद्धि में युवा शक्ति की अभिन्न भूमिका होती है। हमारा गणतंत्र सदैव ईमानदारी और सकारात्मक रचनात्मक विकास से समृद्ध है। इस अवसर पर संस्था के मंत्री एवं पठन-पाठन समिति के अध्यक्ष अमितेंद्र जैन ने भारत के निर्माण में शिक्षा के अभिकरण पर अपना प्रकाश डालते हुए शिक्षा को समृद्धि का माध्यम और भारत के गणतंत्र को अभिव्यक्ति स्वतंत्रता के साथ देशभक्ति का अभिकल्प कहा। इस अवसर पर प्रबंधसमिति की सदस्य स्तुति जैन उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य हरि नारायण ने अतिथियों का स्वागत एवं भारतीय गणतंत्र के मौलिक स्वरूप पर अपना प्रकाश डालते हुए अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ध्वज स्थल की व्यवस्था अरुण सिंह ,वेद प्रकाश, विनय पांडे तथा अलंकरण समारोह की व्यवस्था श्रीमती बेला सिन्हा ,मनीष उपाध्याय द्वारा की गई। उल्लास पूर्ण वातावरण में विद्यालय के शिक्षक गण मनकेश्वर द्विवेदी, देवेंद्र भट्ट, प्रमोद मिश्रा,शैलेंद्र सिंह ,धनंजय सिंह, पवनेश मनी, डॉक्टर सिद्धार्थ ओझा ,नेपेंद्रशुक्ला, सुशील सिंह ,जीवन प्रकाश ,डॉ. कविता सिंह, पारुल जैन, गौरव पाठक , रविंद्र सिंह, उर्मिला यादव, प्रियंका सिंह, जितेंद्र सिंह, गोकर्ण प्रसाद तथा कार्यालय सहयोगी चंद्र प्रकाश, अनिल कुमार एवं समस्त अभय नंदन इंटर कॉलेज ,परिवार उपस्थित रहा इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों द्वारा प्रत्येक दिवस विद्यालय के पुस्तकालय में एक पुस्तक दान करने का संकल्प भी लिया गया। देश भक्ति पूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया एवं राष्ट्र के प्रति स्वयं के कर्तव्य के निर्वाह हेतु संकल्प भी प्रेषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *