सोशल मीडिया के सारे खूब फल फूल रहा है ढोंगी बाबाओं का गोरख धंधा, लोग हो रहे हैं ठगी के शिकार, शासन प्रशासन के हुक्मरान मौन।
इस समय सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्मों पर ढोंगी बाबाओ की बाढ़ देखी जा रही है जो तंत्र मंत्र कर्मकांड का भरोसा देकर लोगों को बना रहे हैं ठगी का शिकार।
बदलते समय के साथ-साथ अब शातिर ढोंगी बाबाओं ने सोशल मीडिया पर अपना जाल फैला रखा है। युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम इत्यादि प्लेटफार्मो पर देखा जा सकता है कि कैसे लोगों खुलेआम बेवकूफ बनाया जा रहा है।
लोगों की हर समस्याओं का समाधान चुटकी में, बस सोशल मीडिया पर फ्लैश किए गए मोबाइल नंबर पर बात करने की जरूरत है।
संबंधित मोबाइल नंबर पर यदि कोई एक बार बात कर लिया तो वह बाबा जी के लच्छेदार बातों में जरूर फंस जाएगा। फिर वहीं से शुरू हो जाता है ठगी का खेल।
प्रेमिका का वशीकरण करना हो, व्यवसाय में लाभ प्राप्त करना हो, जल्दी नौकरी पानी हो या असाध्य रोगों का इलाज करना हो मतलब हर मर्ज की दवा बाबा जी के पास होती है।
फोन पर लोगों को भरोसे में लेकर तंत्र-मंत्र पूजा पाठ इत्यादि के लिए बाबा जी द्वारा इतना तामझाम बता दिया जाता है कि कालर सब कुछ बाबा जी पर ही छ