आत्मतत्व का बोध होना ही समस्त समस्याओं का समाधान:मधुर गोपाल दास शास्त्री

Spread the love

बहेड़ी में चल रही श्रीमद भागवत कथा

संवाददाता
बहेड़ी।मशहूर कथा व्यास पंडित मधुर गोपाल दास शास्त्री ने कहा कि आत्मतत्व का बोध होना ही समस्त समस्याओं का समाधान है.इस मायारूपी संसार में प्रत्येक प्राणी सुखी होना चाहता है,जबकि यह संसार तो दुखालय है.
शास्त्री जी यहां चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रोताओं से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि परमब्रह्म ही पूर्ण है,और सुख स्वरूप है.प्राणी को यदि दुःख से भरे संसार में सुखी होना है,तो उसे परब्रह्म की शरण में जाना होगा,और सच्चे मन से उसकी भक्ति ही मनुष्य को सुख और शांति मिलेगी.उन्होंने कहा कि अहंकार मनुष्य के नाश का कारण है,अभिमानी का कभी कल्याण नहीं हो सकता.
कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम -धाम से मनाया गया.कथा के आयोजन में भक्त-भक्ति समिति के मिथलेश कुमार श्रीवास्तव,रमेश कुमार सिंह,अवधेश सक्सेना,गोपाल जी,अजय कुमार सिंह,मंगनी मिश्रा,सोमपाल सिंह,शालू चौधरी,प्रदीप चौधरी,चौधरी अतर सिंह,चौधरी रामेंद्र सिंह आदि ने श्रोताओं की सेवा में अहम भूमिका निभाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *