गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली पर लगा रामदरबार

Spread the love

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली की पूर्व संध्या पर दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न सदनों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने दीपावली थीम पर आधारित बोर्ड डेकोरेट किया तथा इस प्रतियोगिता में येलो हाउस ने प्रथम व ब्लू हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा रेड व ग्रीन हाउस क्रमशः तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही दिवाली सेलिब्रेशन के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत राम परिवार को चरितार्थ किया गया। विभिन्न बच्चों ने राम के के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संगीत व नाटिका प्रस्तुत की तथा गरिमा ने दिवाली के अवसर पर बहुत ही सुंदर कविता प्रस्तुत की तथा अंशी व अक्षय ने इको फ्रेंडली दीपावली व ग्रीन दीपावली पर प्रकाश डालते हुए भाषण प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने सभी बच्चों की प्रशंसा की तथा सुंदर प्रस्तुति के लिए सभी शिक्षकों के विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही प्रधानाचार्य अमित चौहान ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी बच्चों से दीपावली पर पटाखे ने जलन और इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बोर्ड डेकोरेट प्रतियोगिता के विजेताओं व प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सोना तथा अनम ने किया तथा हर्ष दीपिका, शांभवी, दिव्यांशी, आरोही आदि बच्चों ने बहुत ही सुंदर दीपावली की महत्व को दर्शाता हुआ गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बच्चों ने रामायण की चौपाइयां भी प्रस्तुत की तथा राम के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के कैबिनेट मैंबर अविका, दिव्यांशी, दीपांशु, चैताली, मेघा, अलास्का ने 1008 दीपों से भव्य रंगोली बनाई और सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संजय शर्मा, अजय राणा, प्रतिभा राज, सवेरा जैन, मनोरमा, नदीम अहमद, मनीषा, रुचि डबास, वैशाली, चक्षु आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *