—————————– कैम्पियरगंज, गोरखपुर। बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष सुनील प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता व मंत्री प्रभु नारायण पांडेय के संचालन में बार भवन में सम्पन्न हुई।जिसमें उपजिलाधिकारी के विरुद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है।बार के सभी सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि कल उपजिलाधिकारी द्वारा किये बार विरोधी कृत्य से अधिवक्ता झुब्ध है,ऐसी स्थिति में उनके न्यायालय में कार्य किया जाना संभव नही है।अन्य अदालतों में सोमवार से कार्य नियमित रूप से संचालित हों सकता है।
बैठक में जयहिंद,रामसिद्ध यादव,सुरेंद्र नारायण यादव, सुधीर चतुर्वेदी, प्रभात कुमार,संजय कुमार,नागेन्द्रनाथ,कमलेश कुमार,ब्रजेश पांडेय,विनय तिवारी,धर्मेन्द्र त्रिपाठी,नरसिंह मिश्र, श्याम प्रताप,दिलीप मिश्र, सरोज सहानी सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी के न्यायालय का अनिश्चित कालीन वहिष्कार की घोषणा
