धूमधाम के साथ मनाया गया 1857 की क्रांति के महानायक शहीद धन सिंह कोतवाल का जन्मोत्सव

Spread the love

धूमधाम के साथ मनाया गया 1857 की क्रांति के महानायक शहीद धन सिंह कोतवाल का जन्मोत्सव

मेरठ, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

1857 की क्रांति के महानायक शहीद धन सिंह कोतवाल जी के जन्मोत्सव को देशभर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक, प्रशासनिक, राजनीतिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी देश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस अवसर पर वक्ताओं ने धन सिंह कोतवाल जी के महान व्यक्तित्व से लोगों को अवगत कराया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें धनसिंह कोतवाल जी का चित्र भारतीय संसद में लगाये जाने, उत्तर प्रदेश के प्रत्येक थाने में धन सिंह कोतवाल जी का चित्र लगाये जाने, सभी बोर्ड – यूपी बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में धन सिंह कोतवाल जी की जीवनी को शामिल किये जाने, मेरठ में पडने वाले परतापुर इंटरचेंज का नाम क्रांतिमहानायक धनसिंह कोतवाल चौक रखे जाने और उस पर 1857 की क्रांति के नायकों के चित्र लगाए जाने व धनसिंह कोतवाल जी के नाम पर एक डाक टिकट जारी करने की मांग की गयी। इस अवसर पर शहीद धन सिंह कोतवाल जी के महान कार्यो से देशवासियों को अवगत कराने और प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नूर नगर, गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, आरजी गर्ल्स इंटर कॉलेज, आदर्श जनता इंटर कॉलेज कपसाढ, गजेंद्र पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य संजीव कुमार नागर ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के अध्यक्ष अंतराम तंवर प्रमुख समाज सेवी फरीदाबाद, मुख्य अतिथि क्षत्रिय गुर्जर कुर्मी एकता संगठन के अध्यक्ष पूर्व आईएएस श्री बीएस निरंजन, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल जी के प्रपोत्र और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तस्वीर सिंह चपराना, राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर, डॉ विनोद भाई पटेल गुजरात, सतीश भाई पटेल गुजरात, पूर्व जीएम ब्रजपाल सिंह चौहान, पूर्व डीएसपी बले सिंह, कैप्टन सुभाष चंद, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, प्रोफेसर देवेश चंद्र शर्मा, उमेश पटेल, राजबल सिंह, पंचशील जी, डॉक्टर मामराज सिंह, प्रधानाचार्य रजनी रानी शंखधर, प्रधानाचार्य डॉ मंजू देवी, प्रधानाचार्य संत कुमार, प्रधानाचार्य देशपाल, पूर्व पार्षद श्री गुलबीर सिंह, हंसराज सिंह, राधेश्याम मायचा, शिव शंकर पटेल, सत्येंद्र पटेल प्रखर, अरुण खटाना, इंजीनियर अनिल राणा, प्रधान कर्मवीर सिंह, इंस्पेक्टर चेतन सिंह, पूर्व डीएसपी राजेंद्र सिंह, पूर्व डीएसपी विजय कुमार, गौतम कुमार, अंशिका, पंडित शुभम गढ़वाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *