ब्यूरो नागेश गुप्ता
मिलक (रामपुर) अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन 2024 गोकल यूनिवर्सिटी सहारनपुर द्वारा शिक्षा रत्न सम्मान संपन्न हुआ। इसके अंतर्गत यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में पदम श्री योग गुरु डॉ भारत भूषण पदम श्री डॉ रंजन सक्सेना पदम श्री सेठ पाल सिंह एवं बायस चांसलर पीके शर्मा द्वारा विभिन्न प्रदेशों से चयनित नवाचारी शिक्षकों को सम्मान दिया गया। इसमें जनपद रामपुर से यूपीएस मेघा नगला जदीद कंपोजिट विकास क्षेत्र मिलक के प्रभारी प्रधानाध्यापक बृजपाल सिंह गंगवार को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर योग गुरु डॉक्टर भारत भूषण और डॉक्टर पी के शर्मा ने सम्मानित किया। इसके अलावा कार्यक्रम में ढाई सौ अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।