*दुर्घटना से बाइक सवार युवक की मौत *
महाराजगंज, निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के सात पांच नहर पुल वह बड़ौली के बीच झूलनीपुर नहर मार्ग की पटरी पर बीती रात हुई 1 मार्ग दुर्घटना में घायल एक बाइक सवार युवक की मौत होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंजरिया निवासी बबलू (32 )मिक्सर मशीन पर मजदूरी करता था मजदूरी करने के बाद वह रात में अकेले बाइक से घर लौट रहा था इसी बीच अनियंत्रित बाइक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई ।पुलिस के जरिए एंबुलेंस घायल को दुर्घटना जगह से पीएचसी में भिजवाए जहां चिकित्सक ने घायल युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कनौजिया ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची थी। घायल युवा को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उससे पहले युवक की मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बताया जा रहा है कि मृतक बबलू की दो बेटियां महिमा (7 वर्ष )आंचल (5 वर्ष )तथा इकलौता बेटा अधिक (3 वर्ष) है मासूम बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया मृतक की पत्नी सरिता देवी और उसकी बुजुर्ग माता जोगिया देवी रहकर बदहवास हो जा रही है पिता रूप बेटे की मौत के बाद सदमे में हैl