लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दृष्टिबाधितजनों को पूर्णतः आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित अग्रणी संस्था, आरएसवीआई लखनऊ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संस्था ने प्रदेश भर के 100 दृष्टिबाधितजनों के लिए एक ‘रोड सेफ्टी एवं मोबिलिटी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का समापन एक उपयोगी मोबिलिटी किट वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को स्वतंत्र रूप से चलने-फिरने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। साथ ही इनमें से 5 लोगों को आधुनिक एप्लीकेशनस से युक्त स्मार्ट फ़ोन भी दिए गए.
यह उल्लेखनीय पहल ब्रिजस्टोन और एनएबी (नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड), दिल्ली के सौजन्य से संभव हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया जिनमे- यातायात नियमों की आवश्यक जानकारी, सुरक्षित यात्रा के प्रभावी तरीके, आत्मरक्षा और सतर्कता का प्रशिक्षण, सामुदायिक जुड़ाव से मिला संबल जैसे विषयों शामिल रहे।
प्रत्येक मोबिलिटी किट को दृष्टिबाधित व्यक्तियों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था। इसमें ये अति आवश्यक उपकरण शामिल थे- उच्च गुणवत्ता वाली सफेद छड़ी, ब्रेल एवं बड़े प्रिंट और स्पर्शनीय उभरे हुए नक्शों तथा यातायात संकेतों के साथ यातायात नियम पुस्तिका और छड़ी मरम्मत किट।
“सच्ची स्वतंत्रता केवल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में नहीं है, बल्कि आत्मविश्वास के साथ दुनिया का सामना करने में है। ‘रोड सेफ्टी एवं मोबिलिटी’ प्रशिक्षण सिर्फ पाठ नहीं, बल्कि वह चाभी है जो हर दृष्टिबाधित व्यक्ति के लिए गरिमा और आत्मविश्वास से भरा भविष्य खोलती है।” ऐसा कहना है संस्था के जनरल सेक्रेट्री प्रोफेसर डॉ. राकेश जैन, महासचिव, आरएसवीआई लखनऊ, का।
आरएसवीआई लखनऊ, ब्रिजस्टोन और एनएबी दिल्ली का यह संयुक्त प्रयास उत्तर प्रदेश में दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दृष्टिबाधितजनों को ज्ञान, कौशल और आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित करके, यह कार्यक्रम एक समावेशी और सुलभ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रमुख प्रोफेसर राकेश जैन जी ने की, संचालन आकाशवाणी की उद्घोषिका और प्रवक्ता (आरएसवीआई) श्रीमती रिंकी शर्मा ने किया, और इस कार्यक्रम में श्रीमती ज्योति सिंह अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष, सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल; सुश्री श्रद्धा श्रीवास्तव, सीईओ, आरएसवीआई; दृष्टिबाधिता टेक एक्सपर्ट, मोहम्मद रेहान; श्री प्रदीप कुमार गंगवार, प्रवक्ता, राजकीय स्पर्श बालिका इंटर कॉलेज; श्री अनिरुद्ध पासवान, समीक्षा अधिकारी, सचिवालय, यू.पी.; श्री सलमान अली क़ाज़ी, विशिष्ट अध्यापक, क्राइस्ट चर्च कॉलेज; श्री यू. के. बाजपेई, सेवानिवृत्त जीएम, पीएनबी; श्री सतीश कुमार माहौर, सहायक प्रबंधक, यूनियन बैंक, आदि गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।श्रद्धा श्रीवास्तव सीईओ – आरएसवीआई
लखनऊ ने 100 दृष्टिबाधित व्यक्तियों को रोड सेफ्टी एवं मोबिलिटी प्रशिक्षण से बनाया आत्मनिर्भर
