गोरखपुर ,फर्जी परवाना आदेश के जरिए जमीन हड़पने का खेल जल्द ही सामने आएगा। रजिस्टर 6 से जमीनों का पूरा बयौरा जांच कर रही टीम को मिल जाएगा ।इसी के जरिए मलकाना हक चढ़ावा कर धंधे वालों ने खतौनी में भी नाम दर्ज कर लिया। देवरिया और कुशीनगर दोनों ही जिलों में जांच टीम ने रजिस्टर की जांच पड़ताल की शक है की धंधे वालों ने जमीन तो नहीं बेच दी है।
अब तक कुशीनगर के खड़ा और देवरिया के रुद्रपुर तहसील में अभी तक यह तस्वीर साफ नहीं हो पायाहै की मालिकाना हक चढ़वाने और खतौनी में नाम दर्ज करने वाले धंधेबाजो ने जमीन तो नहीं बेच दी है। ए आर ओ कार्यालय में भी इसका कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है विभाग के कर्मचारी रिकॉर्ड खगालने में लगे हुए हैं ।वहीं तहसीलों में भी रजिस्टर 6 से रिकॉर्ड लेकर खतौनी में मिलान कराया जा रहा है ।रुद्रपुर तहसील से जुड़े 6 मामलों में जमीन का पता अभी तक नहीं चल सका है।
उधर ए आर ओ कार्यालय गोरखपुर में भी जमीनों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। वही देवरिया के रुद्रपुर में इस्लामाबाद गांव में के सचिंद्रनाथ यादव की जमीन पर सोमवार को फर्जी कड़ा करने वालों का पर केस दर्ज हो सकता है ।सचिंद्र को गोरखपुर ए आर ओ कार्यालय बुलाया गया है सचिंद्र ने बताया कि वह डीएम के आदेश पर कापी के साथ शिकायती पत्र तहसील और ए आर ओ कार्यालय में देंगे।
मालिकाना हक चढ़वा कर बेचने का शक, रजिस्टर 6 से पता लगेगी जमीन…
