“अधूरे व अपूर्ण कार्यो पर ग्राम सचिव व तकनीकी सहायक की लगाई क्लास”
“31 मार्च तक कार्य पूर्ण कराके तकनीकी आख्या उपलब्ध कराने का बी डी ओ को दिया निर्देश”
“जलप्लावन व जल निकासी से निजात दिलाने की हुई मांग”
प्रतापगढ़। लोकपाल मनरेगा समाज शेखर कालाकांकर ब्लाक पहुँचकर खंड विकास अधिकारी व मनरेगा सेल के साथ मनरेगा योजना में शिकायत निवारण प्रक्रिया की समीक्षा की। लोकपाल ने ग्राम पंचायत वडेरा का भौतिक निरीक्षण कर अधूरे व अपूर्ण गैर गुणवत्ता युक्त कार्यों को 31 मार्च तक पूर्ण कराके तकनीकी आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। क्षेत्र के जल प्लावन व जल निकासी हेतु उपस्थित प्रधानों की मांग पर चर्चा करके रेवली झील व दुवर नदी तथा इससे जुड़े नालों का मनरेगा से पुनरोद्धार हेतु जिलाधिकारी को संस्तुति पत्र भेजने का निर्णय लिया।
लोकपाल मनरेगा समाज शेखर ने सर्वप्रथम ब्लाक पहुँच कर मनरेगा सेल का निरीक्षण किया। तदोपरांत बीडीओ सत्य देव यादव के साथ उपस्थित ग्राम प्रधानों से मनरेगा योजना पर चर्चा की। जल प्लावन की समस्या पर चर्चा हुई प्रधानों ने बताया की दुवर नदी व उससे जुड़े नालों की खुदाई बहुत जरूरी है। साथ ही रेवली झील के पुनरोद्धार की मांग हुई। जिस पर लोकपाल ने जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक संस्तुति भेजने का निर्णय लिया।
लोकपाल ने ग्राम पंचायत कर्मियों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में वडेरा ग्राम पंचायत का भ्रमण कर ग्राम के धर्मेश कुमार की शिकायत के क्रम में स्थलीय निरीक्षण कर यथास्थित से अवगत हुए। शिकायत के क्रम में बंशी लाल के खेत से लाल जी के खेत तक नाला खुदाई, डीहवा से दुवर नाला तक नाला खुदाई कार्य, ननकु का पुरवा से निहैया तालाब तक नाला खुदाई कार्य, जिया लाल के खेत तालाब व जीत लाल के खेत तालाब का निरीक्षण किया गया। सभी कार्य आधे अधूरे मिले, कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं मिली , पूछे जाने पर ग्राम पंचायत व मनरेगा कर्मी जवाब नहीं दे सके। सचिव व तकनीकी सहायक की क्लास लगाई।
लोकपाल समाज शेखर ने वडेरा ग्राम के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व तकनीकी सहायक को 18 मार्च को उपरोक्त समस्त मामले की पत्रावली व एम बी बुक के साथ लोकपाल कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया। वहीं खंड विकास अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया की 31 मार्च से पूर्व अपनी देखरेख में उक्त सभी कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूर्ण कराके तकनीकी टीम की आख्या के साथ अवगत कराये। अन्यथा नियमानुसार रिकवरी की कार्यवाही की जायेगी। ग्राम वासियों की मांग पर तय हुआ कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को ग्राम पंचायत में खुली बैठक करके समस्या का समाधान व प्रस्ताव आदि होगा।
प्रतापगढ़ मानिकपुर से राकेश कुमार धुरिया की रिपोर्ट
लोकपाल समाज शेखर ने कालाकांकर ब्लाक के वडेरा ग्राम का किया निरीक्षण”
