कानपुर रोड पर शांति नगर के पास हादसे का खतरा,स्थानीय लोगों

Spread the love

कानपुर रोड पर शांति नगर के पास हादसे का खतरा,स्थानीय लोगों ने मरम्मत की मांग की।लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित,शांति नगर के पास कानपुर रोड किनारे, एक टूटा हुआ नाला स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है,यह नाला करीब डेढ़ माह से टूटा पड़ा है। कानपुर रोड से शांति नगर कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर,स्थित इस नाले की स्लैब टूटी हुई है। यह नाला 5 फीट गहरा है।यह नाला लखनऊ से कानपुर की ओर जाने वाली पटरी के किनारे,एयरपोर्ट रनवे के तुरंत बाद शांति नगर कॉलोनी के पहले रास्ते पर स्थित है।स्थानीय लोगों ने बताया कि जब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सरोजनी नगर के जयराजपुरी कॉलोनी में आए थे।तब पीएनसी के कर्मचारियों ने एक पुरानी चटाई से नाले को ढक दिया था।लेकिन बाद में वह चटाई गायब हो गई।स्थानीय निवासियों का कहना है कि, उन्होंने कई बार पीएनसी अधिकारियों से शिकायत की है।लेकिन अभी तक टूटे नाले की स्थायी मरम्मत नहीं की गई है।इस कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को हादसे का खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *