लक्कड़ शाह की दरगाह पर बसंत मेला 03 फरवरी को

Spread the love

बसंत मेले की तैयारियां जोरों पर

   कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के मुर्तिहा रेंज में स्थित हिन्दू-मुस्लिम दरगाह हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह की मजार पर बसंत मेलें की तैयारियों को लेकर दरगाह प्रबंध समिति की एक बैठक आज कमेटी के सदर रईस अहमद की सदारत में सम्पन्न हुई ।
      दरगाह प्रबंध कमेटी के सदर रईस अहमद एवं सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि बसन्त मेले का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से 3 फरवरी को आयोजित होगा। बसंत मेले की तैयारियों को लेकर रंगाई-पुताई एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य चल रहा है ।

दरगाह कमेटी की तरफ से बसंत मेले में सुबह परंपरा के मुताबिक़ फल एवं फूलों की डालियां तथा खिचडी के साथ मजार शरीफ पर चादर पेश कर मुल्क में सुख-समृद्धि व अमन-चैन की दुआ की जाती है । सदियों पुरानी चली आ रही परंपरा के मुताबिक सालाना जेठ मेले की तिथि की घोषणा भी बसंत मेले में ही की जाती है |
इस मौके पर सदर रईस अहमद, सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी, नायब सदर जकी अहमद, खजांची सद्दाम हुसैन, मेम्बर शब्बीर अली, अनवारुल हसन, चुन्ना, लियाकत खां, राहत अली, समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *