सुनील कुमार पाठक (पूर्वांचल ब्यूरो)
गोरखपुर, जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्वप्निल श्रीवास्तव का शुक्रवार की हार्ट अटैक के बाद एक निजी अस्पताल में निधन हो गया वह 36 वर्ष के थे ।
डॉ स्वप्निल देवरिया जिले की गौरी बाजार क्षेत्रीय रामपुर के मूल निवासी थे। 2 साल पहले ही वह कुशीनगर से ट्रांसफर होकर जिला अस्पताल आए थे। बुधवार की रात लेकर गुरुवार की सुबह तक उन्होंने जिला संताली एजेंसी में ड्यूटी की थी। उनके आवास दाउदपुर में है पत्नी सिंचाई विभाग में अभियंता है ।
दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। डॉक्टर स्वप्निल, जिला अस्पताल की कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर आरके गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर स्वप्निल बीते कुछ वक्त से दिल की बीमारी से जुड़ रहे थे। डॉक्टर स्वप्निल के निधन की सूचना मिलते ही परिवार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग मे सुख की लहर छा गई। जिला अस्पताल के एसएससी डॉक्टर राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में डॉक्टर और स्वस्थ शरीर में श्रद्धांजलि दी।