गोरखपुर ,कैंपियरगंज के तहसीलदार के पेशकार अरविंद श्रीवास्तव घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। मौके पर घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ वह तहसील गेट पर जमीन के वरासत के नाम पर 37,500 ले रहे थे इसी दौरान पहुंची टीम में उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया ।टीम आरोपी पेशकार को लेकर पीपीगंज थाने गई। जहां पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है आरोपी पेशकार देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के जोकहां खास रहने वाला है प्राप्त जानकारी के अनुसार निवासी सुभाष सिंह एंटी करप्शन विभाग में शिकायत की थी बताया था कि उसे भूमि का विरासत करना चाह है 6 माह से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं तहसीलदार के( पेशेवर )पेशकार अरविंद श्रीवास्तव इस काम के लिए घुस मांग रहे हैं आरोप लगाया गया था की पेशकार ने 37,500 से मांगे थे जिसे देने के लिए वह गुरुवार को जाएगा। शिकायत पर टीम सतर्क हो गई तय समय पर सुभाष सिंह तहसील पहुंचे और पेशकार को तहसील गेट पर के पास बुलाया और रुपए देने लगा ।रुपए की गिनती करने के बाद पेशकार में रुपए जेब में रख रखते ही टीम उसके पास पहुंच गए उसे पकड़ लिया। टीम ने उसके पास से घूस की रकम बरामद की और पेश कर को पीपीगंज थाने लेकर चली गई। जहां पूछताछ के बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई की तहरीर दिया पुलिस मुकदमा गिरफ्तार कर ली एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एंटी करप्शन विभाग के कर्मचारियों पर पुलिस के दर पर आगे की कार्रवाई के लिए जांच कर रही है।
।
तहसीलदार का (पेशेवर)पेशकार 37,500 रुपए घूस लेते पकड़ा गया
