“मण्डल स्तरीय खादी एक्स्पो 2025” का उद्घाटन
गोमती नगर, लखनऊ स्थित, कंन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, लखनऊ परिसर में आज को उ०५० सादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, लखनऊ द्वारा 15 दिवसीय (दिनांक 27.01.2025 से 10.02 2025 तक) मण्डल स्तरीय “खादी एवं ग्रामोद्योग एक्स्पो 2025” का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश सवान, मा० मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निर्यात प्रोत्साहन, रेशम उद्योग, वस्त्र उद्योग, उ०५० के कर कमलों द्वारा मुख्य द्वारा पर फीता काटकर किया गया।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री अनिल कुमार सागर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सादी तथा ग्रामोद्योग, बोर्ड डॉ० उञ्चल कुमार एवं बोर्ड के संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सिद्धार्थ यादव सहित उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी/परिक्षत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, लखनऊ, महेन्द्र प्रताप उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण से किया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया तत्पश्यात अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
वर्ष 2024-25 में 3090 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश के सभी 18 मण्डलों में खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में भी मण्डल स्तरीय खादी एक्स्पो के अन्तर्गत सादी का नया-नयेला अंदाज देखने को मिला। एक्स्पो में 120 से अधिक स्टाल लगाये गये है। उ०प्र० राज्य के विभिन्न जनपदों को अतिरिक्त अन्य प्रदेशों जैसे महाराष्ट्र, बिहार, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान आदि स्थानों से आये उद्यमियों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में सहारनपुर के नक्काशीदार फर्नीचर, लेदर का सामान, मदोही के कारपेटे, कन्नौज के मिटटी से बने बर्तन व घरेलू सजावटी सामान, प्रतापगढ़ का आँवला-मुत्बा, कानपुर का हैण्डीक्राफ्ट, अमरोहा के चादर, गमछे एवं सदरी, सीतापुर के तौलिये एवं दरी, उन्नाव की बेकरी एवं जैकेट, मऊ के पर्दे, लखनऊ की शुद्ध रॉयल हनी, वाराणसी की रेशम तथा शिल्क की साड़ी, राजस्थान के बीकानेरी पापड़ एवं नमकीन, उत्तरांचल के कोट एवं जैकेट तथा गुजरात एवं राजस्थान के हस्तकला पर आधारित वस्त्र उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर मा० मंत्री द्वारा मण्डल स्तर पर कृष्ट कार्य करने वाली इकाईयो/उद्यमियों को मण्डल स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें जनपद सीतापुर से श्रीमती शाहिन बानो, को प्रथम पुरस्कार स्वरूप रू० 15000/, जनपद- उन्नाव से श्री आशुतोष को द्वितीय पुरस्कार हेतु रू० 12000/एवं जनपद- रायबरेली से श्री सत्वम को तृतीय पुरस्कार हेतु रु० 10000/ प्रदान किया गया।
उक्त के अतिरिक्त जनपद लखनऊ के 2-2 लाभार्थियों को जिसमे दोना पत्तल मेकिंग मशीन – श्रीमती विजय लक्ष्मी एवं श्री अनिल कुमार, पॉपकार्न मशीन श्रीमती कलावती एवं लक्ष्मी देवी तथा विद्युत चालित चाक-श्री लियाकत अली एवं श्री नूर आलम को प्रदान किया गया।
विभागीय मंत्री श्री राकेश सचान ने अपने वक्तव्य में कहा, आज खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों एवं योजनाओं को जन सामान्य तक पहुँचाने व उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। खादी एवं ग्रामोद्योग सेक्टर के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 की अवधि में 390267 प्यक्तियों को
रोजगार प्राण हुआ है. जो पूर्व की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में उक्त विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत 66640 बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों को रोजगार एवं टूलकिट्स वितरण के माध्यम से लाभान्वित किये जाने के साथ ही स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया है।
खादी विभाग में ढेरो सम्भावनाएं है। खादी से लोगो को जोड़ना और उन्हें स्वरोजगार प्रदान करने का महात्मा गाँधी जी का सपना आज सच होता दिख रहा है। मा० प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है। स्वच्छता, स्वदेशी, स्वरोजगार एवं लोगो को स्वालम्बी बनाना और उन्हें रोजगार प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना ही हमारा लक्ष्य है और उसे प्राप्त करने में खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग निरन्तर प्रयासरत् है। आज खादी को आधुनिकतम तकनीकों से जोड़ते हुए परिधानों का निर्माण निफट जैसी विश्व विख्यात संस्था के माध्यम से किया जा रहा है. जो आज की पीढ़ी में लोकप्रिय हो रहा है। इसके अतिरिक्त सादी तथा ग्रामोद्योगी उत्पादों की बिकी हेतु फिलिप कार्ट व अमेजान जैसे आन-लाइन मार्केटिंग सुविधा भी उद्यमियों को उपलब्ध करायी जा रही है ताकि उनके उत्पादों की बिक्री को बड़ा बाजार मिल सके।
अन्त में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डॉ० उञ्चल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा वर्तमान समय में खादी बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को जन सामान्य तक पहुंचाने तथा उनकी गुणवत्ता सुनिश्वित करने एवं कम पूजी निवेश में अधिक रोजगार उत्पन्न कराने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिससे नवयुवक नवयुवतियों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस अवसर पर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।