जितेन्द्र बहादुर सिंह
लखनऊ। जलकल नगर निगम जोन-1 अंतर्गत मोहल्ला बर्लिंगटन कम्पाउण्ड, कैंट रोड निकट मेडवेल हॉस्पिटल, पेट्रोल पम्प के सामने क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गंदा, बदबूदार और अस्वच्छ पेयजल की गंभीर समस्या सामने आ रही है। स्थानीय नागरिकों ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद सिद्दीक़ी ने महाप्रबंधक, जलकल विभाग नगर निगम लखनऊ सहित मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव ,नगर आयुक्त ,व अन्य सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर क्षेत्रीय जलापूर्ति व्यवस्था की तत्काल जाँच एवं सुधार की मांग की है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लम्बे समय से गन्दे व बदबूदार पानी की शिकायत लगातार सामने आ रही हैं, जिससे नागरिकों का स्वास्थ्य गंभीर खतरे में पड़ गया है।
तनवीर अहमद सिद्दीक़ी ने बताया कि इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार जलकल विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। विधायक रविदास मल्होत्रा जी को भी समस्या से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई प्रभावी समाधान नहीं हो सका है।
उन्होंने यह भी कहा कि “यह स्थिति प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है और यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया तो क्षेत्र में महामारी जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।”
नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि गन्दे बदबूदार पानी की गुणवत्ता की जांच कराई जाए, दूषित पानी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए तथा लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक प्रदर्शन और जलकल विभाग का घेराव करने को बाध्य होंगे। शिकायकर्ता पस्त जलकल प्रशासन मस्त ।