वाराणसी काली मंदिर के महंत सक्षम मिश्रा जी को सोशल मीडिया पर भी बधाई देने के लिए लगा तांता वाराणसी– काली मंदिर के महंत जो की सबके युवाओं के चहते सबके दिलों पर राज करने वाले और महंत में अलग जगाने वाले जगाने वाले सक्षम मिश्रा जी के 21वां अवतरण दिवस पर बड़े से लेकर छोटे के तक उनको बधाई दी । प्रमुख मंदिर काशी के महंत अवधेश पांडे कल्लू महाराज जी एवं महंत मनीष उपाध्याय (मोनू) जी ने सक्षम मिश्रा को बधाई देते हुए काल भैरव जी का दर्शन एवं पूजा पाठ करा कर उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसमें मुख्य रूप से पत्रकार आशीष मोदनवाल ने कॉल कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की ।
सक्षम मिश्रा (महंत)के 21वां जन्मोत्सव पर प्रमुख मंदिर काशी के महंत ने ने दिए बधाई
