स्वच्छ व पारदर्शी पत्रकारिता करना एक बड़ी चुनौती : डॉक्टर मंगलेश

Spread the love

स्वच्छ व पारदर्शी पत्रकारिता करना एक बड़ी चुनौती : डॉक्टर मंगलेश
समाज को जाग्रत करना पत्रकारों का दायित्व : प्रदीप शुक्ला
गोरखपुर,पत्रकार के पास कलम की वह ताकत होती है, जिससे समाज में क्रांति लाने की क्षमता होती है। पत्रकार अपनी कलम की धार से समाज में होने वाली घटनाओं को उजागर करता है और समाज का आइना बन समाज की बुराईयों को खत्म करने की ताकत रखता हैlपिछले कुछ वर्षों में पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ युवा पत्रकार अपने आप को समाज के चौथे स्तंभ की प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं। यह बातें एस.आई. न्यूज चैनल के संपादक शक्ति शंकर सिंह ने विजय चौक स्थित एक होटल में उद्घाटन अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एस.आई. न्यूज चैनल के माध्यम से पत्रकारिता को स्वच्छ व प्रभावशाली बनाने की दिशा में पहल किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वर गिरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता एक चुनौती भरा कार्य है, इसको संचालित करना बहुत ही जिगर की बात है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के सच्चे प्रहरी होते हैं और समाज में होने वाली घटनाओं को बखूबी अपने कलम की धार से जनता की आवाज को बुलंद करते हैं।इस अवसर पर सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि एस.आई. न्यूज परिवार आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर अपना एक अलग पहचान व स्थान प्राप्त करेगा।इस मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि पत्रकारिता राज्य तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करते हैं। एस.आई. न्यूज के उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कनकेश्वर गिरी ने कहा कि निश्चित रूप से चैनल के रिपोर्टर जनता की आवाज को बुलंद करेंगे। जिससे अपने देश और समाज का नाम ऊंचा होगा। पूर्व महापौर डॉ. सत्या पाण्डेय ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने में पत्रकारिता का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता समाज को जाग्रत एवं शिक्षित करता है। इस अवसर पर शहर की समाजसेवी हस्तियों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों और पत्रकारों को एस.आई. न्यूज की तरफ से संपादक शक्ति शंकर सिंह द्वारा मेडल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।इस अवसर पर धीरज गुप्ता, एस.आई.उपेंद्र सिंह, मनप्रीत कौर, अमरेंद्र पांडेय, दीपक श्रीवास्तव, प्रबंधक बलराम सिंह, प्रभात और पत्रकार बंधुओं में राजकिशोर बारी, महेश श्रीवास्तव, के.के. श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, शाकिब, सद्दाम, जावेद, साक्षी सिंह, वर्षा रावत, सौरभ कुमार, अमित, सुशील कुमार सिंह, पवन गुप्ता, सुनील मणि त्रिपाठी, वकील अहमद, मुर्तजा हुसैन रहमानी, सईद आलम खान, जय सिंह उपस्थित रहे।इस अवसर पर सभी लोगों का आभार एसआई न्यूज के संपादक शक्ति शंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार सुनील मणि त्रिपाठी, कुमारी आकृति एवं ओम जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *